रिविलगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दहेज हत्या कांड का मुख्य आरोपी और छिनतई कांड के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए रिविलगंज थाना क्षेत्र की दो गंभीर घटनाओं का सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने दहेज हत्या मामले के मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं छिनतई की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को धर-दबोचा गया और छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते 18 अगस्त को खैरवार मकिया गांव की रहने वाली एक युवती की दहेज प्रताड़ना के कारण हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में दर्ज रिविलगंज थाना कांड संख्या 266/25 के अनुसंधान के बाद पुलिस ने मृतका के पति शैलेस कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उधर, उसी दिन दर्ज एक अन्य प्राथमिकी (कांड संख्या 264/25) में पीड़ित मुन्ना कुमार ने बताया कि उसके साथ तीन लोगों ने गाली-गलौज कर मोबाइल फोन और दो हजार रुपये छीन लिए थे। तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों—अखिलेश कुमार यादव, संजय कुमार राम और डबलु कुमार यादव—को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से छिना गया मोबाइल बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।
सारण पुलिस ने आमजन को आश्वस्त किया है कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह कठोर और त्वरित कार्रवाई की जाएगी तथा जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर वक्त तत्पर है।