वोटर अधिकार यात्रा के 14वें दिन मांझी विधानसभा में हुआ भव्य स्वागत
छपरा, 30 अगस्त 2015
वोटर अधिकार यात्रा के 14 वें दिन सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करते ही जनमानस का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। यह यात्रा दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव पहुँचा,बिहार विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता सुधांशु रंजन पाण्डेय के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में उपस्थित बैंड- बाजे और हाथी- घोड़े से युक्त शोभायात्रा ने पूरे माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया। हालांकि कार्यक्रम से पहले प्रसिद्ध भोजपुरी लोक कलाकार प्रमोद प्रेमी ने अपनी गीतों से स्रोताओं को खूब झुमाया। इस अवसर पर स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया गया है। वहीं पूर्व प्रमुख राकेश राय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने न केवल फूलमालाओं से स्वागत किया बल्कि ढोल- नगाड़े से वातावरण को पूरी तरह उत्साहपूर्ण बना दिया।
इस अवसर पर सुधांशु रंजन पाण्डेय ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य लोकतंत्र के मूल स्तंभ ‘मतदान’ के महत्व को जन- जन तक पहुंचाना है। क्योंकि लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब हर नागरिक अपने मताधिकार का सही उपयोग करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गांव- गांव जाकर मतदाताओं को उनके अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से समाज के सभी वर्गों को जोड़ने और उन्हें लोकतंत्र के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जा रहा है। विशेषकर युवाओं और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को जागरूक करना इस यात्रा का प्रमुख लक्ष्य है।
यात्रा के दौरान मांझी विधानसभा क्षेत्र के दाउदपुर और कोपा बाजार के अलावा विभिन्न चौक चौराहों पर भी राजद कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में माँझी के पूर्व प्रमुख राकेश राय,जीवन यादव, अमूल यादव, सुनील यादव, वीरेंद्र यादव, प्रवीण चंद्र तिवारी, श्रीराम राय, विकास सिंह,भोला खान,पंकज यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि कमलेश राय सहित कई अन्य राजद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।