शहीद जगदेव प्रसाद शहादत दिवस पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा की परिसीमन सुधार और संवैधानिक अधिकार महारैली की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के ताजपुर गांव में शनिवार को शहीद जगदेव प्रसाद शहादत दिवस पर परिसीमन सुधार एवं संवैधानिक अधिकार महारैली की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही और आगामी 5 सितम्बर 2025 को सुबह 11 बजे पटना स्थित मिलर हाई स्कूल मैदान में होने वाली महारैली को सफल बनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव एवं मांझी विधानसभा के भावी प्रत्याशी ओमप्रकाश कुशवाहा ने की। उन्होंने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद ने समाज के वंचित और पिछड़े तबकों की आवाज़ को बुलंद किया था। आज जरूरत है कि उनके आदर्शों और विचारों को आत्मसात कर समाज में समानता और न्याय की लड़ाई को मजबूत किया जाए। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की कि रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए गांव-गांव और टोला-टोला तक संपर्क अभियान चलाया जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव संजय मेहता, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. अशोक कुशवाहा, जिला अध्यक्ष हसनैन अलम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार राय, बीडीसी रंजीत सिंह, तथा रफीक मियां सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि जगदेव प्रसाद ने अपने जीवन का बलिदान जनता के अधिकारों की रक्षा हेतु दिया था। उन्होंने कहा कि उनके शहादत दिवस पर आयोजित महारैली में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कर ही उनके सपनों का बिहार और भारत गढ़ा जा सकता है।
इस अवसर पर हरेंद्र कुशवाहा, चंद्रिका कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, ओम प्रकाश कुशवाहा, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे। बैठक में वक्ताओं ने विश्वास जताया कि पटना में आयोजित होने वाली महारैली ऐतिहासिक होगी और समाज के हक-अधिकार की लड़ाई को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।