सारण में वोटर अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत, उमड़ा जनसैलाब
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: वोटर अधिकार यात्रा के तहत शनिवार को सुबह नौ बजे एकमा के कर्णपुरा कैंप से महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की रैली निकली। इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव शामिल रहे।
यात्रा जैसे ही एकमा, बेलदारी मोड़, दाउदपुर, बनवार और कोपा पहुँची, जगह-जगह महागठबंधन कार्यकर्ताओं और आमलोगों ने नेताओं का जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम क्रमशः विधायक श्रीकांत यादव, नरेंद्र प्रताप मिश्रा, सुधांशु रंजन, विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव और राजू रुद्र यादव के नेतृत्व में आयोजित किए गए।
हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने पूरे माहौल को उत्सव का रूप दे दिया। जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कांग्रेस, राजद, माकपा और समाजवादी पार्टी के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। रैली मार्ग पर तिरंगे और पार्टी के झंडों-बैनरों से पूरा इलाका पट गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इतने बड़े पैमाने पर जुटी भीड़ ने साफ कर दिया कि वोटर अधिकार यात्रा को लेकर आमजन में गहरी उत्सुकता और समर्थन है।