मारपीट की घटना में मां-बेटा घायल
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में मां-बेटा घायल हो गए। घटना में स्थानीय निवासी राजनारायण महतो की पत्नी पार्वती देवी और उनका पुत्र संजीत कुमार महतो जख्मी हो गए।
ग्रामीणों की मदद से दोनों को सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज किया गया। इधर, घटना की सूचना चैनपुर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है।