शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पंचमवा गांव से एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सत्यदेव महतो के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से शराब का सेवन कर रहे हैं। इसके बाद मौके पर पहुँचकर छापेमारी की गई और सत्यदेव महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद सीवान न्यायालय भेज दिया गया।