"नशा मुक्त सारण" अभियान में पुलिस की कार्रवाई, 10 लीटर देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
सारण (बिहार): "नशा मुक्त सारण" अभियान के तहत सारण पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रसूलपुर थाना क्षेत्र से अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया। पुलिस को 12 अगस्त को एक वीडियो मिला, जिसमें कुछ युवक अवैध शराब बेचते नजर आ रहे थे। सत्यापन में एक युवक की पहचान विशाल साह उर्फ कालीचरण के रूप में हुई।
इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि विशाल साह उर्फ कालीचरण और उसका सहयोगी सोनू कुमार, रसूलपुर पोखरा से पेट्रोल पंप की ओर मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए रसूलपुर थाना पुलिस ने छापामारी की और सोनू कुमार को 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि विशाल साह उर्फ कालीचरण मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार, पिता रामबहादुर प्रसाद, निवासी रसूलपुर, के खिलाफ रसूलपुर थाना कांड संख्या 145/25 दर्ज किया गया है। शराब को जब्त कर आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। वहीं, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस अभियान को सख्ती से जारी रखा जाएगा।