माँझी के मटियार स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक और सिंगार आरती, भक्तिमय माहौल में गूंजे हर-हर महादेव के नारे!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: सावन माह के पावन अवसर पर शुक्रवार को मांझी प्रखण्ड के मटियार गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में रुद्राभिषेक, पूजन और सिंगार आरती विधिपूर्वक संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस आयोजन में श्रीराम वेद विद्या प्रतिष्ठान से जुड़े बाबा गंगाराम वेद विद्यालय के आचार्य मूलचंद्र पाण्डेय अपने शिष्यों के साथ शामिल हुए। वैदिक मंत्रोच्चारण और रुद्राभिषेक की दिव्य प्रक्रिया के दौरान पूरा मंदिर परिसर "हर-हर महादेव" के जयकारों से गूंज उठा।
पूजन के उपरांत शिवलिंग का पारंपरिक श्रृंगार किया गया और भक्तिमय वातावरण में सिंगार आरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्ज्वलन कर भगवान शिव से सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की।
इस धार्मिक कार्यक्रम में मंदिर के महंत धनश्याम गिरी सहित आदित्य दुबे, विनीत सिंह, विश्वजीत पाण्डेय, संदीप महतो, लालू पाण्डेय सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे। कार्यक्रम में मंजेश पाठक यजमान के रूप में शामिल हुए।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है और इसी परंपरा को निभाते हुए यह आयोजन हर वर्ष भक्ति भाव के साथ संपन्न कराया जाता है।