स्कूलों में मनाया गया रक्षाबंधन, छात्राओं ने बांधी राखी, लिया पेड़-पौधों की रक्षा का संकल्प
सारण (बिहार): रक्षाबंधन के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर बुधवार को मांझी नगर पंचायत के रघुनाथ गिरी के मठिया स्थित माँ सरस्वती विद्या मंदिर में राखी महोत्सव और प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। विद्यालय परिसर में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने राखी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन छात्राओं को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद छात्राओं ने फलदार पौधों को राखी बांध पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान छात्राओं ने अपने सहपाठी छात्रों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर आपसी स्नेह का परिचय दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य परमहंस कुमार यादव ने विद्यार्थियों को राखी के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व की जानकारी दी। वहीं विद्यालय प्रबंधक उमेश गिरी ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार धर्म, जाति से ऊपर उठकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है, जिसे समाज के हर वर्ग को मिलजुलकर मनाना चाहिए।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राजद नेता सुधांशु रंजन को भी छात्राओं ने राखी बांधकर मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र पर्व है, जिसमें बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, वहीं भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं। उन्होंने मंच से यह भी संकल्प लिया कि वह बहनों के मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम में अमरनाथ तिवारी, त्रिलोकी महतो, विशेश्वर राम, रविंद्र कुमार, श्रीराम पंडित, पिंटू कुमार समेत गीतांजलि, एकता, पिंकी, मनीषा, निकहत सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग उपस्थित थे।