एकमा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक लाख के इनामी समेत 5 अपराधी गिरफ्तार!
मुन्ना मियां और रंजीत सिंह के पैर में लगी गोली, मौके से हथियार और बाइक बरामद
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत तिलकार गांव में शुक्रवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना परसा पूर्वी के पूर्व मुखिया अशोक राय के मुर्गी फार्म के पास की है। गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी आत्मरक्षार्थ गोली चलानी पड़ी। इस दौरान एक लाख रुपए का इनामी अपराधी मुन्ना मियां और उसके साथी रंजीत सिंह के पैर में गोली लग गई। दोनों को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार कराया गया, जबकि कुल पांच अपराधियों को मौके से हथियारों के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार अपराधियों में मुन्ना मियां, रंजीत सिंह, सत्येन्द्र पटेल, सचिन यादव और प्रिंस यादव शामिल हैं। पुलिस के अनुसार मुन्ना मियां पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। वह एकमा और दाउदपुर थाना क्षेत्रों का कुख्यात अपराधी रहा है।
पुलिस ने मौके से दो देसी हथियार, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा, चार मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की है।
इस कार्रवाई में एकमा थाना पुलिस की सक्रिय भूमिका रही। घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पहुंचकर जायजा लिया और स्पीडी ट्रायल के निर्देश दिए। पुलिस ने कहा है कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी।