स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल!
ब्यूरो रिपोर्ट — रूपेश मिश्रा, कटिहार (बिहार)
कटिहार (बिहार): कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया चौक एनएच-31 पर एक स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब बरारी सेमापुर की ओर से आ रहा जैजू सोरेन (पिता–मजरा सोरेन), जो कि सेमापुर का निवासी है, मोटरसाइकिल से अपने बच्चे को लाने गेराबारी जा रहा था।
इसी दौरान पूर्णिया की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एनएच-31 के मोड़ पर सामने से धक्का मार दिया, जिससे जैजू सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो को रोका और घायल युवक को उसी वाहन से कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। कोढ़ा पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल को बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं, पुलिस ने स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और दोनों वाहनों को कोढ़ा थाना ले जाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।