रक्षा बंधन के लिए सजा राखी का बाजार, महिलाओं में दिखा खरीदारी का उत्साह
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का पावन पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष 9 अगस्त (शनिवार) को मनाया जाएगा। इस त्योहार को लेकर मांझी बाजार सहित पूरे क्षेत्र में राखियों की दुकानें सज चुकी हैं, और बाजारों में खूब चहल-पहल देखी जा रही है। बहनें अपने भाई के लिए मनपसंद राखियों की खरीदारी में जुट गई हैं।
रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त में दोपहर 1:30 बजे तक राखी बांधने की परंपरा निभाई जाएगी, जिसे लेकर बहनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में एक से बढ़कर एक डिजाइन वाली राखियां उपलब्ध हैं, जिनमें फैंसी, मोती, कार्टून थीम और पारंपरिक राखियों की खूब बिक्री हो रही है।
दुकानदारों ने बताया कि पटना, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों से सुंदर राखियों की खेप मंगवाई गई है। बाजार में 10 रुपये से लेकर 150 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं, वहीं सोने-चांदी से जड़ी राखियों की भी मांग तेजी से बढ़ी है, जिसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं ने भी खास कलेक्शन तैयार किया है।
बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियों की खरीदारी भी जोर-शोर से हो रही है। वहीं महिलाएं अपनी सामर्थ्य के अनुसार सजावटी राखियों के साथ मिठाइयों की भी खरीदारी कर रही हैं।
रक्षाबंधन को लेकर मिठाई दुकानदार भी सक्रिय हो गए हैं, वे एक से बढ़कर एक आकर्षक डिज़ाइन की मिठाइयां तैयार कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस दिन लड्डू, बर्फी और मिल्क केक जैसे पारंपरिक मिठाइयों की बिक्री सबसे अधिक होती है।
बाजार में उमड़ रही भीड़ इस बात का संकेत दे रही है कि रक्षाबंधन का पर्व इस बार खास उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा।