गरखा व परसा थाना क्षेत्र में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 958 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार!
सारण (बिहार): “नशा मुक्त सारण” अभियान के तहत सारण पुलिस ने गरखा एवं परसा थाना क्षेत्रों में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 958.23 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की। इस अभियान में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो चारपहिया वाहन, नकली प्लास्टिक की पिस्टल, तीन मोबाइल फोन और तीन फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त की गई है।
वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। गरखा थाना क्षेत्र में एक चारपहिया वाहन से 621.120 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसमें पिन्टू कुमार, पिता-स्व. दशरथ साह, निवासी जिलकाबाद पिरारी, थाना गरखा को गिरफ्तार किया गया। वहीं परसा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 337.110 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त—पवन कुमार एवं शुभम कुमार, दोनों निवासी कुम्हरार, थाना अगमकुआं, जिला पटना को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इस संबंध में गरखा थाना कांड संख्या 596/25 और परसा थाना कांड संख्या 235/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। दोनों थाना क्षेत्रों में जब्त शराब के नेटवर्क की जांच करते हुए इसके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज की भी गहनता से छानबीन की जा रही है। साथ ही इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस द्वारा जप्त अन्य सामग्रियों में दो चारपहिया वाहन (BR 04M 9433 एवं BR 32AK 0761), नकली प्लास्टिक की एक पिस्टल, तीन मोबाइल फोन और तीन फर्जी नंबर प्लेट शामिल हैं। छापेमारी दल में गरखा एवं परसा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशा और तस्करी से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल दें। पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।