सिसवन में मतदाता सूची अद्यतन को लेकर बीएलओ के साथ बैठक, पारदर्शिता और समयबद्धता पर दिया गया जोर
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनज़र सभी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारियों) के साथ मतदाता सूची अद्यतन से संबंधित कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक अद्यतन, सटीक और पारदर्शी बनाना था, ताकि हर पात्र मतदाता को मतदान का अवसर मिल सके।
बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को सख्त निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची अद्यतन से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के साथ संपन्न करें। उन्होंने कहा कि नए नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने और गलत प्रविष्टियों को ठीक करने जैसे कार्य समयसीमा के भीतर पूर्ण होने चाहिए। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों को एकत्र कर उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची की शुद्धता ही निष्पक्ष और सफल चुनाव प्रक्रिया की आधारशिला है। उन्होंने सभी बीएलओ से अपेक्षा की कि वे ईमानदारी, पारदर्शिता और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। साथ ही किसी भी प्रकार की तकनीकी या मैदानी समस्या आने पर तुरंत प्रखंड कार्यालय से संपर्क करने को कहा गया।
बैठक में बीएलओ की सक्रिय भागीदारी देखी गई और सभी अधिकारियों ने मतदाता सूची अद्यतन कार्य को समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया।