सिसवन: तेज रफ्तार ट्रक चैनपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर पलटा, बाल-बाल बचा चालक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड अंतर्गत चैनपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार 10 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चैनपुर की ओर से छपरा की दिशा में जा रहा था और रफ्तार काफी तेज थी। पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर अचानक मोड़ आने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे से ठीक पहले चालक सतर्कता दिखाते हुए ट्रक से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां सड़क की स्थिति खराब है और मोड़ पर पर्याप्त संकेतक नहीं हैं। ट्रक के पलटने से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, हालांकि बाद में आवागमन सामान्य हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।