माँझी में शराब तस्करी करते दो सगे भाई गिरफ्तार, दस लीटर देशी शराब बरामद
सारण (बिहार): माँझी थाना पुलिस ने भलुआ स्कूल के पास से शराब के दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही तस्करी में उपयोग होने वाली बाइक को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार दोनों कारोबारी सगे भाई क्रमशः कटोखर गांव निवासी विश्वजीत चौधरी के पुत्र दुर्गेश कुमार चौधरी तथा सुमित कुमार चौधरी बताए जाते हैं।
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भलुआ से एकमा जाने वाले रास्ते से शराब के कारोबारी बाइक पर शराब लादकर ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुअनि अनिल कुमार के नेतृत्व में भलुआ स्कूल के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर दो युवक आते दिखे। पुलिस पदाधिकारियों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक वाहन को लेकर तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। हालांकि पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार को पकड़ कर जांच किया तो गाड़ी के डिक्की के अंदर दस लीटर देशी शराब तथा बाइक पर बैठे कारोबारी के पास से सफेद रंग के डब्बे में दस लीटर देशी शराब बरामद किया गया।शराब बरामद होने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।