गोंडा में भीषण सड़क हादसा: सरयू नहर में गिरी बोलेरो, 11 की मौत, 4 गंभीर!
जल चढ़ाने जा रहे थे पृथ्वीनाथ मंदिर, 9 मृतक एक ही परिवार के!
गोंडा (उत्तर प्रदेश)। जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सीहागांव से पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे।
हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों में 9 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान सीहागांव निवासी बीना (35), काजल (22), महक (12), दुर्गेश, नंदिनी, अंकित, शुभ, संजू, अंजू, अनसुइया और सौम्या के रूप में की गई है। घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है। साथ ही, प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।