सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर में सावन के पावन अवसर पर छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खुशी खातून, रीना कुमारी, नेहा कुमारी, मुस्कान कुमारी समेत कई छात्राओं ने भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शिक्षिका नीलम कुमारी, सरिता कुमारी, रिमी कुमारी और शिक्षक धनंजय सिंह सहित अन्य विद्यालय कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में रचनात्मकता को बढ़ावा देने और पारंपरिक सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का प्रयास किया गया।