माँझी के चेफुल शिव मंदिर में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम संपन्न, श्रद्धालुओं ने भंडारे में लिया प्रसाद
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र के चेफुल स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में आयोजित 24 घंटे का अखंड अष्टयाम रविवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हो गया। समापन के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भारी भीड़ उमड़ी रही। भक्ति और सेवा के भाव से ओत-प्रोत आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता सराहनीय रही।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर रात्रि में सुप्रसिद्ध भजन गायक बिजेंद्र गिरी की प्रस्तुति होनी थी, लेकिन अचानक हुई वर्षा के कारण यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा, जिससे भक्तों में थोड़ी निराशा दिखी, लेकिन श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई।
इससे पूर्व शुक्रवार की सुबह अष्टयाम की शुरुआत एक भव्य कलश यात्रा के साथ हुई थी, जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया था।
कार्यक्रम में यजमान के रूप में दुखन लाल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इसके अलावा सुनील तिवारी, नीरज तिवारी, छोटेलाल प्रसाद, प्रभु साह, सरपंच उमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को क्षेत्र में धार्मिक चेतना और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया।