"नशा मुक्त सारण" अभियान के तहत सारण पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध शराब के मामलों में फरार चल रहा दीपक राय गिरफ्तार
सारण (बिहार): जिले में नशा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सारण पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोनपुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित शराब मामलों में वांछित अभियुक्त दीपक राय को पुलिस ने कई वर्षों की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर जिले भर में शराब तस्करी, भंडारण, सेवन और बिक्री के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर पुलिस द्वारा छापेमारी कर दीपक राय को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक राय, पिता चन्देश्वर राय, निवासी सबलपुर चहारम, थाना सोनपुर, जिला सारण का मूल निवासी है। उस पर वर्ष 2018 से लेकर 2024 तक दर्ज आधा दर्जन से अधिक मद्यनिषेध कानून से संबंधित गंभीर मामले लंबित हैं।
इनमें सोनपुर थाना कांड सं. 387/18, 523/18, 512/22, 322/23, 821/24 एवं 1072/24 जैसे मामले शामिल हैं, जिनमें उसे लगातार फरार घोषित किया गया था। सभी कांड बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 30 (ए) के तहत दर्ज हैं।
पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है तथा उसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज पर भी विशेष कार्यवाही जारी है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करें और किसी भी तरह की सूचना पुलिस को दें। इस छापेमारी अभियान में सोनपुर थाना अध्यक्ष एवं उनकी टीम के अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।