नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक गिरफ्तार!
सारण पुलिस की त्वरित कार्रवाई, खैरा थाना कांड में हुई गिरफ्तारी
सारण (बिहार): खैरा थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 2 अगस्त को खैरा थाने में एक आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें पीड़िता के परिजनों ने 31 जुलाई को घटी घटना की जानकारी दी थी।
आवेदन के अनुसार, खुद्देबक्श स्थित लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ उसी स्कूल के प्रिंसिपल रामजी गुप्ता ने दुष्कर्म किया था। शिकायत के आधार पर खैरा थाना में कांड संख्या 177/25, दिनांक 02.08.25, धारा 64 बी.एन.एस. एवं 6 पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
प्राथमिक जांच और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर नामजद आरोपी रामजी गुप्ता, पिता–राम मूर्ति गुप्ता, निवासी थाना–कदोथी, जिला–जालौन (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
थानाध्यक्ष, खैरा थाना एवं अन्य पुलिसकर्मी
सारण पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।