सांप के काटने से युवक की मौत, गांव में छाया मातम
सिवान (बिहार):सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल मिश्रा के पुत्र रवि मिश्रा के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ब्रजेश दास जी महाराज उर्फ मुन्ना बाबा ने बताया कि रवि मिश्रा अपने बिस्तर पर सोया हुआ था, तभी अचानक उसे सांप ने काट लिया। कुछ देर बाद जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वे घबराहट में उसे तुरंत सिसवन के रेफरल अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवान रेफर कर दिया।
सिवान ले जाने के क्रम में सिसवन ढाला के पास ही रवि मिश्रा ने दम तोड़ दिया। युवक की असामयिक मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।