शिवरात्रि पर बाबा महेंद्र नाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
सिवान (बिहार): महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को सिसवन प्रखंड स्थित प्रख्यात बाबा महेंद्र नाथ धाम में आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर जल, बेलपत्र, धतूरा और विभिन्न पूजा सामग्री अर्पित करते हुए भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन रहे।
धाम परिसर में दिनभर रौनक बनी रही। मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शिवभक्तों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की।
शिवरात्रि पर बाबा महेंद्र नाथ धाम के साथ-साथ प्रखंड के विभिन्न छोटे-बड़े शिवालयों में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। ग्रामीण इलाकों से लेकर कस्बों तक, हर जगह शिवालयों में पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। महिलाओं ने व्रत रखकर श्रद्धापूर्वक भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना की।
इस दौरान मंदिर परिसर और आसपास मेले जैसा माहौल रहा। दुकानों पर प्रसाद, पूजन सामग्री और बच्चों के खिलौनों की चहल-पहल देखी गई। प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की थी।
महाशिवरात्रि का यह पर्व श्रद्धालुओं के लिए गहरी आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक बना रहा।