कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम-
केंद्रीय टीम द्वारा कालाजार रोग की रोकथाम और नियंत्रण से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का हुआ आकलन: डॉ ओपी लाल
दो दिवसीय दौरे पर आई केंद्रीय टीम ने भगवानपुर हाट और मैरवा प्रखंड के कई गांव का किया भ्रमण: डीवीबीडीसी
सिवान (बिहार): जिले के भगवानपुर हाट और मैरवा प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनसीवीबीडीसी) के अंतर्गत आईआरएस (इनडोर रेसिडुअल स्प्रे) एवं कालाजार उन्मूलन से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी के लिए विशेष टीम ने निरीक्षण किया। इस टीम में नामित किट विज्ञानी सलाहकार डॉ. जितेंद्र कुमार, मलेरिया निरीक्षक अनिल नेगी और राज कुमार शामिल थे। इस संबंध में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीडीसीओ) डॉ ओम प्रकाश लाल ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर आई केंद्रीय टीम द्वारा आईआरएस के प्रभावी क्रियान्वयन, छिड़काव की गुणवत्ता, लक्षित घरों के कवरेज तथा छिड़काव में उपयोग हो रही सामग्री की जांच की गई। साथ ही कालाजार रोग की रोकथाम और नियंत्रण से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का भी आकलन किया है। हालांकि निरीक्षण के दौरान टीम ने कालजार मरीज और उबर चुके ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें कालाजार के लक्षण, समय पर जांच और उपचार के महत्व के बारे में जागरूक किया गया है। निरीक्षण में यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी गतिविधियां निर्धारित मानकों के अनुसार पूरी की जा रही हैं, ताकि जिले में कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को समय पर प्राप्त किया जा सके। क्योंकि नियमित रूप से निरीक्षण वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण में कारगर साबित हो रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगे भी इसे जारी रखने का संकल्प लिया गया है।
दो दिवसीय दौरे पर आई केंद्रीय टीम ने भगवानपुर हाट और मैरवा प्रखंड के कई गांव का किया भ्रमण: डीवीबीडीसी
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार (डीवीबीडीसी) नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड अंतर्गत साघर सुल्तानपुर, मधरी और खेढवा गांव और में दिल्ली से आई टीम ने शामिल अधिकारियों द्वारा एसपी कीटनाशक छिड़काव की गुणवत्ता, कालाजार मरीजों का फ़ॉलोअप के अलावा फाइलेरिया और कालाज़र से संबंधित अभिलेख और दवा का भंडारण को विस्तृत रूप से जांच किया गया है। इस अवसर पर भगवानपुर हाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के एमओआईसी डॉ विजय कुमार, वीडीसीओ विकास कुमार, बीएचएम अलाउद्दीन, बीसीएम अनूप कुमार, वीबीडीएस जावेद मियांदाद, पीरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम प्रमुख राजेश कुमार तिवारी, पीओसीडी सोनू कुमार सिंह, और डीवीबीडीसी कार्यालय के उपेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे। जबकि दूसरे दिन मैरवा प्रखंड के सिरसिया और सेमरा गांव में केंद्रीय टीम द्वारा संयुक्त रूप से उक्त गांव में आईआरएस और कालाजार से जुड़ी विभिन्न प्रकार के गतिविधियों की निगरानी के लिए भ्रमण किया गया है। इस अवसर पर एमओआईसी डॉ रवि प्रकाश, वीडीसीओ विकास कुमार, वीबीडीएस ब्यूटी दास, पीरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम प्रमुख राजेश कुमार तिवारी और पीओसीडी अमितेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी शामिल थे