राम घाट पर उफनती नदी में जान जोखिम में डाल रहे लोग, मोटर बोट सैर बना खतरा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी के राम घाट पर घाघरा नदी की लहरों में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर मोटर बोट से सैर-सपाटा कर रहे हैं। भारी बरसात के चलते नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा हुआ है, बावजूद इसके पर्यटक बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के तेज धार में मोटर बोट की सवारी कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इन दिनों राम घाट पर बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। इसी का फायदा उठाकर कुछ बोट चालक उफनती नदी में मोटर बोट चला रहे हैं और लोगों को सैर करवा रहे हैं। कई बार यह बोट तेज रफ्तार में टेढ़े-मेढ़े रास्ते से निकलती है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद न तो प्रशासन की ओर से कोई रोक-टोक की जा रही है, न ही बोट चलाने वालों के पास कोई सुरक्षा व्यवस्था है। न तो यात्रियों को लाइफ जैकेट दिए जा रहे हैं और न ही नाविक प्रशिक्षित प्रतीत होते हैं।
स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि राम घाट पर मोटर बोट सैर पर तत्काल रोक लगाई जाए और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना घटने से पहले सावधानी बरती जा सके।