मतदाता सूची संशोधन को लेकर जदयू गंभीर, मांझी में बीएलए 2 की समीक्षा बैठक आयोजित
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत के माली टोला स्थित जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया अख्तर अली के आवासीय परिसर में गुरुवार को जदयू कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर मांझी विधानसभा के बीएलए 2 की समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया। मुख्य अतिथि बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि मांझी विधानसभा में कुल 363 मतदान केंद्र पर बी एल ए वन एवम बी एल ए टू नियुक्त किये गए हैं जबकि पहले मांझी विधानसभा में मात्र 307 बूथ थे। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा 66 नए बूथ बनाये गए हैं। जदयू द्वारा बढ़े हुए बूथों पर भी बीएलए 2 बना दिया गया है और जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्व में जमा कराए गए बीएलए 2 फॉर्म पर भी बूथ संख्या आदि ठीक कराया जा रहा है।
उन्होंने ने कहा कि मृत, दोहरी प्रविष्टि, स्थाई रूप से पलायित व्यक्तियों की पड़ताल कर जो मतदाता सूची को बनाई गयी है उसमें जरूरत के अनुरूप संशोधन में बीएलए 2 निर्वाचन आयोग की मदद करेंगे। बैठक में पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, जिप सदस्य फूल सिंह, मांझी विधानसभा प्रभारी संतोष कानन, पूर्व मुखिया विजय सिंह, पूर्व उप प्रमुख राम कृष्ण सिंह, गुड्डू सिंह, निरंजन सिंह, एस बाबा, प्रभुनाथ महतो, संतोष सिंह, कविता सिंह तथा जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच संचालन अख्तर अली ने किया।