रेलवे पुल के पास अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना पुलिस ने शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार की देर शाम मांझी रेल पुल के समीप रामघाट से दो शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के कोआरी गांव निवासी बच्चा चौधरी के पुत्र टिंकू कुमार तथा मनियारी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर आलम गांव निवासी अजय ठाकुर के पुत्र नेहाल कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप रामघाट के रास्ते पार की जा रही है, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष अविनाश झा ने बताया कि यह शराब तस्करी का एक संगठित नेटवर्क हो सकता है जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।