सिवान: दरौली थाना क्षेत्र से 19 वर्षीय युवक लापता, परिजन परेशान, गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज!
सिवान (बिहार): दरौली थाना क्षेत्र के दोन खुर्द गांव से 19 वर्षीय युवक अंकित कुमार बीते 31 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे से लापता है। युवक के परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद 5 अगस्त को दरौली थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गुमशुदा युवक की पहचान मधु गुप्ता के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि अंकित मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है और बोलने में तोतलापन व भौंडापन है। उसकी लंबाई लगभग छह फीट है और रंग साँवला है। परिजन उसकी खोज को लेकर काफी चिंतित हैं।
मधु गुप्ता ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने BNS की धारा 140(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई परशुराम यादव को सौंपी गई है।
परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी को युवक के संबंध में कोई जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 9304970016 पर संपर्क करें। वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है।