कचनार में जमाबंदी पंजी वितरण का औचक निरीक्षण
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के कचनार में जमाबंदी पंजी वितरण कार्य का औचक निरीक्षण अंचल अधिकारी पंकज कुमार सिसवन ने किया। इस दौरान सभी प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित पाए गए। अंचल अधिकारी ने निर्देश दिया कि जमाबंदी पंजी वितरण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि ग्रामीणों को उनकी जमीन संबंधी कागजात समय पर मिल सकें। उन्होंने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर रैयतों को उनकी जमीन से जुड़ी जमाबंदी की प्रति उपलब्ध करा रही हैं, जिससे लोगों को अपने कागजात में सुधार कराने में सुविधा मिल रही है।