चैनपुर पुलिस की कार्रवाई, 117 लीटर शराब बरामद, दो गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में शराब तस्करी और सेवन से जुड़ी दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 117 लीटर बंटी बबली शराब जब्त करते हुए रामगढ़ निवासी विशाल ठाकुर को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी ओर शराब सेवन के आरोप में कचनार गांव निवासी अभिनव कुमार सिंह को भी पुलिस ने धर दबोचा।
थानाध्यक्ष विजय रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब तस्करी और सेवन दोनों ही मामलों में कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय भेजा गया है। उन्होंने कहा कि चैनपुर थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और आगे भी इस दिशा में कार्रवाई जारी रहेगी।