सिसवन-ताजपुर मार्ग पर सड़क हादसों में दो घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-ताजपुर मुख्य सड़क पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और एक अधेड़ व्यक्ति घायल हो गए। पहले मामले में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के निवासी भरत यादव के पुत्र मनीष कुमार रघुनाथपुर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पास के निजी चिकित्सक के क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया।
दूसरे मामले में घुरघाट निवासी शिवमूरत महतो के पुत्र बिजली महतो बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।