सिसवन पुलिस की कार्रवाई: मारपीट के आरोपी समेत तीन वारंटी गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए एक मारपीट के आरोपी और तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में पुलिस ने मारपीट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी गोविंदा साहनी को गिरफ्तार किया। आरोपी सिसवन का ही निवासी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गोविंदा साहनी की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं, दूसरे मामले में सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर मठिया गांव से पूर्व के मामलों में फरार चल रहे तीन वारंटियों अशोक महतो, रामा शीष महतो और रामा महतो को गिरफ्तार किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीनों की तलाश काफी समय से चल रही थी और उनके खिलाफ वारंट निर्गत था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली और तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास मजबूत हुआ है।

