सिसवन में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक अचेत, अस्पताल में चल रहा इलाज
सिवान (बिहार):  सिसवन थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक अचेत हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहली घटना कचनार गांव की है, जहां सांप के काटने से एक युवक बेहोश हो गया। जानकारी के अनुसार, स्वामीनाथ गिरी का पुत्र विवेक गिरी सुबह खेतों की ओर शौच के लिए गया था, तभी उसे सांप ने डंस लिया। परिजनों द्वारा उसे तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
वहीं दूसरी घटना ईसोपुर गांव की है। यहां कन्हैया राम का पुत्र राजकुमार राम यूरिया खा लेने के कारण जहर के असर से अचेत हो गया। उसे भी पहले सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दोनों मामलों में परिजनों ने समय पर चिकित्सकीय मदद पहुंचाई, जिससे युवकों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

