सिसवन में राजस्व महाअभियान को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित, अशुद्धियों को दूर करने पर जोर
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखण्ड मुख्यालय स्थित अंबेडकर सभा कक्ष में मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व पंचायत कर्मियों को राजस्व महाअभियान से संबंधित दिशा-निर्देश और कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए सीओ पंकज कुमार ने कहा कि आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महाअभियान के दौरान जमाबंदी की अशुद्धियों को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही पैतृक संपत्ति के बंटवारे, नामांतरण और भूमि राजस्व से जुड़ी अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों से अपील की कि वे इस अभियान को गंभीरता से लें और पूरी निष्ठा से कार्य करें।
कार्यक्रम में उपस्थित हसनपुरा के सीओ उदय सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य राजस्व महाअभियान की रणनीति, तकनीकी पक्ष और क्रियान्वयन प्रक्रिया को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को इस प्रशिक्षण से मिले ज्ञान का उपयोग करते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए लगनपूर्वक कार्य करना चाहिए।
शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को राजस्व संबंधित रिकॉर्ड अद्यतन करने, दस्तावेज़ों के सत्यापन, आवेदन प्रक्रिया और फील्ड सर्वे के तरीकों की भी विस्तृत जानकारी दी गई।

