देसी चुलाई शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए देसी चुलाई शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान चैनपुर पासी टोला निवासी जितेंद्र चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चालीस लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया है।
थानाध्यक्ष विजय रंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से देसी शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसी आधार पर छापेमारी की गई और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
चैनपुर थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।