अस्पताल में आयुष्मान कार्ड को लेकर आशा कर्मियों की बैठक
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के रेफरल अस्पताल में शनिवार को आयुष्मान कार्ड घर-घर जाकर बनाने को लेकर आशा कर्मियों की बैठक आयोजित की गई।
अस्पताल प्रभारी डॉ. शमउद्दीन आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आशा कर्मियों को एप का यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाएँ।
डॉ. आजाद ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा और इलाज के दौरान आर्थिक बोझ से भी राहत मिलेगी। इस कार्य में तेजी लाने के लिए आशा कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।
अस्पताल प्रशासन का प्रयास है कि प्रखंड क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकें।