इसुआपुर में महिला हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में हत्या कर फेंका था शव, दो आरोपी गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में 28 जुलाई की रात हुई महिला हत्या कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई को रात्रि लगभग 2:20 बजे गश्ती के दौरान इसुआपुर थाना पुलिस को नया मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध इसुआपुर थाना कांड संख्या 142/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-2 के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में संलिप्त दो अभियुक्तों — नीतीश कुमार (पिता- चन्द्रदेव मांझी, साकिन- मान पुरसौली) एवं लड्डू कुमार उर्फ शिवम (पिता- विजाधर मांझी, साकिन- शमपुर) — को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है। घटना के बाद आरोपियों ने महिला की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर लोहे का रॉड भी बरामद किया गया है, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था।
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-2, अंचल निरीक्षक मशरक, थानाध्यक्ष इसुआपुर, तरैया, पानापुर तथा अन्य थाना कर्मियों की अहम भूमिका रही। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
सारण पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों पर शिकंजा कसने में सफलता पाई है और लोगों को आश्वस्त किया है कि कानून का राज कायम रखने के लिए वह सदैव तत्पर है।