पूर्व मेयर राखी गुप्ता के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्टर लगाने का मामला, पोस्टर छापने वाला गिरफ्तार
सारण (बिहार): शहर में पूर्व मेयर राखी गुप्ता के खिलाफ आपत्तिजनक एवं अमर्यादित पोस्टर लगाए जाने के मामले में सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्टर छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य संलिप्त लोगों की पहचान कर ली गई है और उनके विरुद्ध आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र निवासी वरुण प्रकाश, जो पूर्व मेयर राखी गुप्ता के पति हैं, ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी पत्नी के विरुद्ध अशोभनीय भाषा एवं विरूपित तस्वीरों के साथ अमर्यादित पोस्टर छपवाकर शहर में कई स्थानों पर लगाए गए हैं। इस सूचना के आधार पर नगर थाना में कांड संख्या 455/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने वैज्ञानिक पद्धति से जांच करते हुए उस प्रिंटिंग प्रेस का पता लगाया जहां से पोस्टर छपवाए गए थे। छानबीन के बाद उक्त प्रेस के संचालक कुंदन राज (पिता – योगेन्द्र सिंह, निवासी – वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, काशीबाजार, थाना – भगवान बाजार) को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की भी पहचान कर ली गई है और उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाकर दोषियों को न्याय के कठघरे तक पहुंचाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
सारण पुलिस ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अमर्यादित हरकत, चाहे वह किसी प्रतिष्ठित महिला के विरुद्ध हो या आम नागरिक के, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।