मांझी में 19.29 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 19.29 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के महमदपुर आलम गांव निवासी नेहाल कुमार (पिता अजय ठाकुर) और कोआरी गांव निवासी टिंकू कुमार (पिता स्व. बच्चा चौधरी) के रूप में की गई है।
पुलिस ने दोनों को मांझी थाना क्षेत्र के रामघाट रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार किया। दोनों शराब की खेप लेकर जा रहे थे, इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उन्हें पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की मात्रा 19.29 लीटर है, जिसे विदेशी शराब के रूप में जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।