सिसवन के बखरी गांव में दो दिवसीय संत सम्मेलन की तैयारी पूरी, प्रशासन ने लिया जायजा
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बखरी गांव स्थित आनंद बाग मठ और सुंदर बाग मठ में 9 अगस्त से शुरू होने वाले दो दिवसीय संत सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को एसडीओ सीवान सदर आशुतोष गुप्ता व एसडीपीओ अजय सिंह पहुंचे। अधिकारियों ने मठाधीश राजबल्लभ दास उर्फ जंगली दास से सम्मेलन और मेले के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की।
प्रशासन ने बताया कि मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब दर्जनभर स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की जाएगी। आनंद बाग और सुंदर बाग मठ के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। महिलाओं की अधिक भीड़ की संभावना वाले क्षेत्रों में महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की व्यवस्था की जा रही है।
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने बताया कि मेले के दौरान पीक ऑवर में बड़ी गाड़ियों का प्रवेश नियंत्रित किया जाएगा। हसनपुरा से दक्षिण और चैनपुर से उत्तर की ओर बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर रोक रहेगी।
मठ प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि परिसर और बगीचे की साफ-सफाई समय से करा ली जाए और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मठ के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश भी दिया गया है, जिससे हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मेले में बड़े झूले लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान सिसवन के सीओ पंकज कुमार और थानाध्यक्ष राकेश कुमार भी उपस्थित रहे।