सिसवन प्रखंड में सड़क निर्माण का शिलान्यास, ग्रामीणों ने जताया हर्ष
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में चैनपुर टारी पथ से सरहरा हरिजन टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने किया। लगभग 1 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
शिलान्यास के दौरान विधायक करनजीत सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी, बल्कि इससे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को भी गति मिलेगी।
शिलान्यास समारोह में स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और सड़क निर्माण को लेकर आभार जताया। मौके पर क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई।