डॉ. पी.एन. डिग्री कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण!
सारण (बिहार): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ. पी.एन. डिग्री कॉलेज, छपरा में प्रभारी प्राचार्य डॉ. विवेकानंद तिवारी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में राष्ट्रीय धुन गूंज उठी। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में मिठाई और जलेबी को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रोफेसर पाठक अरुण कुमार सुमन, प्रोफेसर त्रिलोकी नाथ उपाध्याय, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. उदय प्रताप सिंह (परीक्षा नियंत्रक), प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर शंकर सिंह, प्रोफेसर सुधीर प्रताप सिंह, प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, प्रोफेसर आभा सिंह, डॉ. सरोज वाला गुप्ता, डॉ. उमा, ओम प्रकाश सिंह, उदय प्रताप सिंह, जयप्रकाश सिंह, राजीव शर्मा, प्रवीण कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, मनोज शर्मा, चंदेश्वर ठाकुर और सुरेश बांसफोर सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति का उत्साह और उल्लास स्पष्ट रूप से झलक रहा था।