शराब पीते और बेचते दो गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है।
पहले मामले में पुलिस ने शराब पीने के आरोप में चैनपुर थाना क्षेत्र के पासी टोला निवासी विनोद महतो को गिरफ्तार किया। उन्हें आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
वहीं दूसरे मामले में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने पिपरा गांव निवासी राज मंगल राम को शराब बेचने के आरोप में पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से 6 लीटर देशी शराब बरामद की। आरोपी को भी न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब के सेवन और कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

