कक्षाओं में अव्यवस्था, मोबाइल पर व्यस्त शिक्षक; बीडीओ ने फटकार लगाई
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
मध्य विद्यालय माधोपुर में निरीक्षण के समय दो शिक्षक संतोष कुमार यादव और धीरज सिंह कार्यालय में मोबाइल पर व्यस्त पाए गए। वहीं एक अन्य शिक्षक संदीप तिवारी हाजिरी दर्ज करने के बाद विद्यालय से अनुपस्थित थे। बीडीओ ने तत्काल सभी शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई और मोबाइल चलाते पाए गए दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही एक दिन का वेतन काटने का निर्देश भी दिया।
इसी क्रम में राजकीय मध्य विद्यालय सिसवन के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक मानव कुमार अनुपस्थित पाए गए, जबकि बच्चे विद्यालय परिसर से बाहर घूमते दिखे। इस पर बीडीओ ने प्रधानाध्यापक से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने कक्षाओं में अनुशासन और शिक्षण व्यवस्था की भी समीक्षा की और शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।