मांझी थाने में जब्त 568 लीटर शराब का विनष्टीकरण, सीओ व थानाध्यक्ष रहे मौजूद
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने की दिशा में मांझी थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। थाना परिसर में कुल छह अलग-अलग मामलों में जब्त की गई देशी और विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, विभिन्न अभियानों में मांझी थाना पुलिस ने कुल 568 लीटर देशी व विदेशी शराब जब्त की थी। न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के बाद इन सभी मामलों में बरामद शराब को विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया।
विनष्टीकरण के दौरान अंचलाधिकारी सौरभ अभिषेक, थानाध्यक्ष आशीष कुमार सहित पुलिस बल और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।