"आवाज दो" अभियान के तहत सारण पुलिस ने किया जागरूकता कार्यक्रम
सारण (बिहार): महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित सारण पुलिस की विशेष पहल "आवाज दो" अभियान के तहत गुरुवार को भगवानबाजार थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र कॉलेज में जन-जागरूकता एवं वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) स्वीटी सिंह और "आवाज दो" टीम ने छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, छेड़छाड़ आदि से बचाव की जानकारी दी। साथ ही उन्हें अभियान की उपयोगिता और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
सारण पुलिस ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक हेल्पलाइन और सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त 72 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। महिलाओं के शोषण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि आसपास किसी महिला के साथ उत्पीड़न जैसी समस्या हो रही हो तो तुरंत "आवाज दो" हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर जानकारी दें।


