ऋषि पंचमी पर ब्रह्मर्षि अंगिरा का जन्मोत्सव श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया
///जगत दर्शन न्यूज
जयपुर (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: जांगिड़ ब्राह्मण समाज श्योपुर व प्रतापनगर की ओर से कृषि अनुसंधान नगर स्थित पार्क में ऋषि पंचमी के अवसर पर पितृ पुरुष ब्रह्मर्षि अंगिरा जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. सुरेश कुमार शर्मा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरि प्रकाश शर्मा, अधिशासी अभियंता पी.पी. शर्मा और पंडित रामगोपाल गौतम उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत पंडित ललित प्रसाद शास्त्री द्वारा स्वस्तिवाचन और ब्रह्मर्षि अंगिरा जी के पूजन-अर्चन से हुई। इस दौरान पंडित रमेश चंद्र जांगिड़ और श्रीमती कलावती शर्मा ने सभी अतिथियों का उपरना और इकलाई पहनाकर स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए ब्रह्मर्षि अंगिरा जी की महानता और समाज को दिए गए उनके योगदान का स्मरण किया।
इस अवसर पर पंडित रमेश चंद्र जांगिड़ ने अंगिरा ऋषि से संबंधित प्रामाणिक जानकारियाँ साझा करते हुए समाज से आह्वान किया कि प्रत्येक वर्ष श्रद्धा के साथ जन्मोत्सव मनाया जाए। वहीं, ब्रह्मर्षि अंगिरा सेवा संस्थान राजस्थान जयपुर के अध्यक्ष छैल बिहारी शर्मा "आंगिरस" ने अपनी रचनाओं के माध्यम से ऋषि गोत्र, शासन व्यवस्था और ऐतिहासिक प्रसंगों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जयपुर राजघराने के महाराजा मानसिंह के काल में पंडित तुलसी राम जांगिड़ द्वारा यज्ञ पूर्णाहुति के लिए अपना हाथ अर्पित करने की घटना का भी उल्लेख किया। साथ ही, उन्होंने 2 सितंबर को बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित होने वाले युवा प्रेरणा सम्मेलन में अधिक से अधिक युवाओं और युवतियों को शामिल होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पंडित ललित प्रसाद शास्त्री ने ऋषि पंचमी व्रत कथा सुनाई, जिससे उपस्थित जनों एवं मातृशक्ति को आध्यात्मिक लाभ प्राप्त हुआ। अंत में सामूहिक आरती व जयकारों के साथ जन्मोत्सव सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर 40 से अधिक समाज बंधुओं व मातृशक्ति ने भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद और अल्पाहार का वितरण किया गया। समापन पर समाज के लोगों ने पार्क में वृक्षारोपण कर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली।