कोपा सम्मेलन को सफल बनाने पर एनडीए कार्यकर्ताओं का जोर
एनडीए की बैठक में सम्मेलन की तैयारी पर मंथन
प्रत्याशी कोई भी हो, करूंगा समर्थन-रणधीर सिंह
कोपा सम्मेलन की सफलता के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: दाउदपुर के सुमित्रा विवाह भवन में शुक्रवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में आगामी एक सितंबर को कोपा में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि यदि एनडीए मेरे अलावा किसी अन्य को प्रत्याशी घोषित करता है तो मैं उसका तन-मन-धन से समर्थन करूंगा। उन्होंने एक सितंबर को कोपा में आयोजित होने वाले प्रदेश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की।
सोशल मीडिया पर विरोधियों द्वारा की जा रही उकसाने वाली बयानबाजी और गाली-गलौज पर उन्होंने खेद जताते हुए एनडीए कार्यकर्ताओं से ऐसे व्यवहार से परहेज करने का अनुरोध किया।
उमाशंकर ओझा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक को एक दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया।