अब नहीं रहे 51 वर्षों तक मुखिया रहे दलन प्रसाद यादव, निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
सारण (बिहार): सारण जिला राजद के पूर्व अध्यक्ष, महाराजगंज लोकसभा एवं माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तथा सोनबरसा पंचायत पर 51 वर्षों तक मुखिया रहे मृदुभाषी स्वभाव के धनी दलन प्रसाद यादव (76 वर्ष) के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
निधन की सूचना मिलते ही उनके दरवाजे पर सैकड़ों शुभचिंतकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्व. यादव के पुत्र एवं वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजू यादव तथा उनकी मुखिया पत्नी सीमा राय सहित अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हो उठे। मौके पर उपस्थित लोग शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने और ढांढस बंधाने में जुटे रहे।