त्योहारों में भीड़ प्रबंधन के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बन रहा स्थायी होल्डिंग एरिया, रेल मंत्री ने दिए शीघ्र पूरा करने के निर्देश
नई दिल्ली, 29 अगस्त 2025
माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँचे और वहाँ बन रहे स्थायी होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ प्रबंधन के लिए बनाए जा रहे इस होल्डिंग एरिया का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
स्टेशन परिसर के अजमेरी गेट की ओर बनाए जा रहे इस समर्पित होल्डिंग क्षेत्र को तीन कार्यात्मक हिस्सों में विभाजित किया जा रहा है। प्री-टिकटिंग एरिया 1950 वर्ग मीटर में बनाया जा रहा है, जहाँ लगभग 2700 यात्री बैठ सकेंगे। टिकटिंग एरिया 2288 वर्ग मीटर में होगा, जिसमें 3100 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। वहीं, टिकट-पश्चात क्षेत्र 1570 वर्ग मीटर में तैयार किया जा रहा है, जिसमें लगभग 1350 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। यहाँ सुरक्षा जांच, कतार प्रबंधन और सामान स्कैनिंग की पर्याप्त सुविधा होगी।
इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए 22 टिकट काउंटर, 2 शौचालय ब्लॉक, जन संबोधन प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक सूचना डिस्प्ले बोर्ड, एआई आधारित निगरानी कैमरे, सामान स्कैनर, मार्गदर्शन हेतु साइनेज तथा मेट्रो कनेक्टिविटी से जुड़ी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
निर्माण कार्य के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया जा रहा है, जिनमें एटीएम काउंटरों को स्थानांतरित करना, दो इलेक्ट्रिक हाईमास्ट को हटाना, दो मोबाइल टावरों को शिफ्ट करना, प्रीपेड टैक्सी स्टैंड और दिल्ली पुलिस केबिन को स्थानांतरित करना जैसे कार्य शामिल हैं।
रेल मंत्री ने कहा कि यह परियोजना यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

